Wednesday, September 1, 2010

पेंटिंग्स से होगा विदेशी मेहमानों का स्वागत


कॉमनवेल्थ गेम्स का और विदेशी मेहमानों का स्वागत करने के लिए अब 22 राज्यों के चित्रकारों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ये कलाकार (पेंटर) सितम्बर के तीसरे सप्ताह में राजधानी पहुंचेंगे और इनके द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की एक भव्य प्रदर्शनी ललित कला अकादमी की गैलरी में लगाई जाएगी। ’कंटेम्पोरेरी कट‘ शीषर्क से आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में 22 राज्यों के 50 कलाकारों की ढाई सौ कलाकृतियों को शामिल किया गया है।
इस प्रदर्शनी के आयोजक कलाकार श्रीकांत पाण्डेय ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है, और इसे लेकर हर किसी में जिज्ञासा है। हर कोई अपने तरीके से इस गेम्स का वेलकम करना चाहता है। उन्होंने बताया की 22 सितम्बर से शुरू होने वाली इस प्रदर्शनी में के.आर सुब्बना, अमिताभ भौमिक, राजेन्द्र प्रसाद, मिलन देसाई, ईश्वर दयाल, वेद नायर, प्रेम सिंह, शंकर घोष, प्रणाम सिंह, रघु नेवरे, सुरेश शर्मा जैसे जाने-माने कलाकार शामिल है। प्रदर्शनी में शामिल कलाकृतियों में महिला पात्रों के जीवन के अलग-अलग रंगों व भावों की अनुभूतियां कैनवास पर देखने को मिलेगी। इसके अलावा भारतीय ग्रामीण परिवेश, जनजातीय सभ्यता, संस्कृति, तीजत् यौहार व अन्य देसी पहलुओं को करीब से जानने का मौका प्राप्त हो सकेगा। सभी कलाकार देश की इज्जत से जुड़े कॉमनवेल्थ गेम्स का स्वागत अपने तरीके से खुद के खर्चे पर कर रहे है।

No comments:

Post a Comment