जैसे किसी मरूभूमी में
गुलाब का खिल जाना
जैसे आषाढ़ की गर्मी में
सावन की घटा का छाना
जैसे पुश की रात में
वसंत हो जाना
तुम्हारा आना
जैसे सूर्ख गालों पर
चुटकी भर भोर मल जाना
जैसे किसी थके हुए पथिक को
पीपल की छांव मिल जाना
जैसे किसी प्यासे को
पानी का घड़ा मिल जाना
तुम्हारा आना
जैसे उजड़े चमन में
बहार आ जाना
जैसे अंधेरी रातों में
चांद का निकल आना
जैसे किसी भटके हुए मुसाफिर को
पगडंडी का मिल जाना
तुम्हारा आना ...
ह्रदय की वैकुंठ से निकला प्रेम सदा इसी तरह निश्छल और आन्नददायक होता है
ReplyDeleteआपके प्र्रेम ने मौसम के प्राकृत को भी आनंदित किया है
उम्दा भाव और उम्दा प्रस्तुति
shukriya Roshan
ReplyDelete