Friday, January 22, 2010

पीरियड फिल्म बनाना सबसे मुश्किल काम : सलमान


पीरियड फिल्म बनाना सबसे मुश्किल काम है। इसका बजट सामान्य फिल्मों से 10 गुणा तक अधिक होता है। साथ ही ऐसी फिल्मों में कलाकार से लेकर निर्देशक तक को काफी मेहनत करनी पड़ती है। पीरियड फिल्में बहुत कम बनने का यही कारण भी है। यह बात अभिनेता सलमान खान ने राजधानी में मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कही। वह अपनी आने वाली पीरियड फिल्म ‘वीर’ के प्रमोशन के लिए राजधानी आये थे। फिल्म 22 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी खुद सलमान खान ने लिखी है। सलमान ने बताया कि शूंिटंग शुरू होने के दो सप्ताह पहले तक उनके पास नायिका नहीं थी और वह काफी परेशान थे लेकिन जब उन्होंने फिल्म सिटी में जरीन को एक एड की शूटिंग करते हुए देखा तो उसे तुरंत साइन कर लिया। उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे यहां जितनी भी पीरियड फिल्में बनी हंै, उसमें हीरो को इस तरह से दिखाया गया है जैसे उनके अंदर भावनाएं होती ही नहीं हैं। वह सिर्फ तलवार लेकर लड़ाई के लिए तैयार रहता है लेकिन ऐसा नहीं है। उस जमाने में भी पुरूष प्रेम करते थे और उसे भी पीरियड फिल्मों मे दिखाया जाना चाहिए। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि आजकल की हीरोइनों का ढांचा (फिगर) पुराने जमाने की हीरोइनों की तरह नहीं रह गया है। ू ‘वीर ब्रेवरी अवार्ड’ : आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों को मंगलवार को फिक्की सभागार में आयोजित एक समारोह में अभिनेता सलमान खान और अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने संयुक्त रूप से ‘वीर ब्रेबरी अवार्ड’ से सम्मानित किया। सम्मान स्वरूप प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया। पुरस्कार पाने वालों में माइकल सिमरन, इशिका संत, परवीन, प्रिया वष्टि, सोनू, शीतल, रूचि सूरी, अनुराधा गौतम, सुनीता सूरी, सुपर्णा भाटिया, कुलदीप सिंह तथा जम्मू कश्मीर की रहने वाली रूखसाना भाई अजाज अहमद प्रमुख हैं।

No comments:

Post a Comment