अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि फिल्म ‘रण’ न्यूज चैनल के खिलाफ नहीं है। इसे देखने के बाद ही मीडिया राय बनाए तो बेतहर होगा। उन्होंने कहा कि यह फिल्म मीडिया के पक्ष में है। श्री बच्चन ने यह बात मंगलवार को फिल्म के प्रमोशन के लिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही। इस मौके पर निर्देशक राम गोपाल वर्मा, अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री गुलपनाग आदि मौजूद थे। प्रेस कांफ्रेंस की शुरूआत ही तीखे नोक झोंक के साथ हुई। रामगोपाल वर्मा ने आते ही फिल्म का प्रोमो और उसके बाद ब्रेकिंग न्यूज के नाम पर दर्शकों की निगेटिव प्रतिक्रिया दिखाकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को और नाराज कर दिया। दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के बाद पूरी मीडिया को लगा कि उसे ही टारगेट किया जा रहा है और सभी ने एकसाथ सवालों की झड़ी लगा दी। जिसपर अमिताभ बच्चन को कहना पड़ा कि यह फिल्म न्यूज चैनल के खिलाफ नहीं बल्कि उसके हक में है। जबकि रामगोपाल वर्मा ने अपना बचाव यह कह कर किया कि एक जिस तरह से एक फिल्म के फ्लाप होने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को फ्लाप फिल्मों की इंडस्ट्री नहीं कह सकते उसी तरह से न्यूज चैनलों के बारे में यह नहीं कहा जा सकता है कि सभी इस माध्यम का इस्तेमाल स्वार्थ के लिए करते हैं। अमिताभ ने कहा कि न्यूज चैनल अजगर की तरह है और उसे हर चौबीसों घंटे खाना (खबरें) चाहिए। इसकी व्यवस्था करना कम मुश्किल काम नहीं है। फिल्म में न्यूज चैनल की मुखिया की भूमिका निभाने वाले बच्चन के कहा कि मैने महसूस किया है कि एक पत्रकार को वही करना पड़ता है जो उसका ‘बॉस’ चाहता है।
--------------------------------------------------------------------------------
ईमेंल प्रिंट
No comments:
Post a Comment