Saturday, July 3, 2010
एमटीएनएल लैडलाइन नेटवर्क पर होंगी फ्री बातें
महंगाई की मार से हलकान दिल्लीवासियों को एमटीएनएल के लडलाइन फोन से 60 रुपए के अतिरिक्त शुल्क में एमटीएनएल से एमटीएनएल बेसिक व मोबाइल पर अनलिमिटेड बात करने की सौगात देगा। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो उपभोक्ताओं को यह सुविधा इसी माह से मिलने लगेगी। प्रयोग के तौर पर अभी यह योजना कश्मीरी गेट स्थित आटो पार्ट्स दुकानदारों के बीच चल रही है। एमटीएनएल द्वारा इस सुधिवा के शुरू होने से राजधानी में स्थित उसके 15 लाख लडलाइन उपभोक्ता को फायदा होगा। इस सुविधा को शुरू किए जाने की पुष्टि एमटीएनएल के ईडी मनजीत सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोग लैंडलाइन से बहुत कम फोन कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को अब घर में रखा फोन बेकार लग रहा है। इसलिए हम अब ऐसे फोन धारकों को फोन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए महज 60 रुपए अतिरिक्त में दिल्लीभर में स्थित अपने लडलाइन व मोबाइल फोन पर असिमित बात करने की सुविधा देने की योजना बना रहे हैं। इस सुविधा के शुरू होने से न केवल लोग लडलाइन का इस्तेमाल ज्यादा करेंगे बल्कि वह अन्य नेटर्वकों पर भी लडलाइन से बात करेंगे। ऐसे में फायदा हमें ही होगा। उन्होंने कहा कि इस सेवा को बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। राजधानी में एमटीएनएल के कुल उपभोक्ताओं की संख्या 23 लाख के आसपास है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment