जिस वक्त राजधानी में कॉमनवेल्थ गेम्स हो रहे होंगे उसी वक्त यहां के लोग विदेशों की सैर पर होंगे। लोगों ने टूर ऑपरेटरों से प्रोग्राम की बुकिंग भी करवानी शुरू कर दी है। यही नही अब तो आलम यह है कि थाईलैंड, मकाऊ व हांगकांग की सीटें अब लगभग फुल होने की स्थिति में है। दरअसल यह सब कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान एक साथ लगातार दो सप्ताह तक पड़ने वाली छुट्टियों के कारण हो रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान राजधानी के लगभग सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इसके अलावा सरकारी और गैर सरकारी महकमों में भी अवकाश रहने वाला है, जिसे देखते हुए टूर ऑपरेटरों के पास अभी से विदेश घूमने वालों ने बुकिंग करवानी शुरू कर दी है। डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर के अध्यक्ष राकेश लाम्बा के अनुसार कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान एक साथ दो सप्ताह की छुट्टियां पड़ रही हैं, जिसमें लोग बाहर घूमने जाना चाहते है। लाम्बा के अनुसार डोमेस्टिक टूर महंगा होने से लोग अब विदेश जाना ज्यादा पसंद कर रहे है। इससे घरेलू पर्यटन को नुकसान तो है लेकिन यहां हवाई फेयर और होटलों का किराया इतना महंगा है कि लोग विदेश घूमना ही ज्यादा पसंद कर रहे है। लाम्बा के अनुसार खेल के दौरान विदेश जाने के लिए लोगों ने बुकिं ग शुरू करा दी है। इसके लिए टूर ऑपरेटरों ने पैकेज देना भी शुरू कर दिया है, जिसमें 20-25 हजार में एक व्यक्ति थाईलड में पांच रात और छह दिन घूम सकता है। इतना ही नही इसी कीमत में वह वहां खाना भी खा सकता है और साईट सीन भी देख सकता है। वही अगर कोई पां च दिनों के लिए गोवा घूमने जाना चाहता है तो उसे सिर्फ आने-जाने के लिए ही हवाई किराए के लिए 10 हजार रुपए चुकाने होंगे। इसके बाद पांच सितारा होटल में ठहरने के लिए अलग से 15-20 हजार रुपए देने होंगे।
Tuesday, July 27, 2010
विदेशी आएंगे देश, हम जाएंगे परदेस
जिस वक्त राजधानी में कॉमनवेल्थ गेम्स हो रहे होंगे उसी वक्त यहां के लोग विदेशों की सैर पर होंगे। लोगों ने टूर ऑपरेटरों से प्रोग्राम की बुकिंग भी करवानी शुरू कर दी है। यही नही अब तो आलम यह है कि थाईलैंड, मकाऊ व हांगकांग की सीटें अब लगभग फुल होने की स्थिति में है। दरअसल यह सब कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान एक साथ लगातार दो सप्ताह तक पड़ने वाली छुट्टियों के कारण हो रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान राजधानी के लगभग सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इसके अलावा सरकारी और गैर सरकारी महकमों में भी अवकाश रहने वाला है, जिसे देखते हुए टूर ऑपरेटरों के पास अभी से विदेश घूमने वालों ने बुकिंग करवानी शुरू कर दी है। डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर के अध्यक्ष राकेश लाम्बा के अनुसार कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान एक साथ दो सप्ताह की छुट्टियां पड़ रही हैं, जिसमें लोग बाहर घूमने जाना चाहते है। लाम्बा के अनुसार डोमेस्टिक टूर महंगा होने से लोग अब विदेश जाना ज्यादा पसंद कर रहे है। इससे घरेलू पर्यटन को नुकसान तो है लेकिन यहां हवाई फेयर और होटलों का किराया इतना महंगा है कि लोग विदेश घूमना ही ज्यादा पसंद कर रहे है। लाम्बा के अनुसार खेल के दौरान विदेश जाने के लिए लोगों ने बुकिं ग शुरू करा दी है। इसके लिए टूर ऑपरेटरों ने पैकेज देना भी शुरू कर दिया है, जिसमें 20-25 हजार में एक व्यक्ति थाईलड में पांच रात और छह दिन घूम सकता है। इतना ही नही इसी कीमत में वह वहां खाना भी खा सकता है और साईट सीन भी देख सकता है। वही अगर कोई पां च दिनों के लिए गोवा घूमने जाना चाहता है तो उसे सिर्फ आने-जाने के लिए ही हवाई किराए के लिए 10 हजार रुपए चुकाने होंगे। इसके बाद पांच सितारा होटल में ठहरने के लिए अलग से 15-20 हजार रुपए देने होंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment