Sunday, November 28, 2010

महिलाओं को सम्मानित करना पूरी आबादी का सम्मान : व्यास


नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष गिरिजा व्यास व अभिनेता राजू खेर ने यहां आयोजित एक भव्य सामारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी दो दर्जन से अधिक महिलाओं को दूसरा ’आधी आबादी वूमेन्स एचीवर्स अवार्ड 2010‘ से सम्मानित किया। सम्मान पाने वाली महिलाओं में डा। काकोली घोष व अगास्था के। संगमा (एमपी), कविता सेठ (गायिका), शालू जिंदल (शास्त्रीय नृ्त्यांगना), गीताश्री व प्याली दासगुप्ता (महिला पत्रकार), उल्का गुप्ता (सीरियल ’झांसी की रानी‘ की नायिका), लवी रोहतगी, रीचा सोनी, दिप्ती भटनागर (अभिनेत्री), प्रेमलता गर्ग (शिक्षिका), वैशाली गर्ग (12वीं की टॉपर), सुशीला कुमारी (लेखिका), नीलम शर्मा (एंकर), शांता राय (उद्यमी), रीता बोरा (निर्माता), मधु गुज्जर (मेयर,मेरठ), राजबाला शर्मा (समाजसेवी), डा. पल्लवी मिश्रा (कवयित्री) के अलावा प्रीति कौर, रश्मि सिंह, शबनम कुमारी व बबली कुमार, कनिका ग्रोवर, डा. ग्रेस पिंटो आदि शामिल है। कार्यक्रम का आयोजन दिनेश टेलीफिल्म्स, दत्ता एंड दत्ता फिल्म्स व इनविक्टा मीडिया की ओर से किया गया था।
महिलाओं को सम्मानित करने के बाद गिरिजा व्यास ने कहा कि आधी आबादी को सम्मानित किया जाना एक तरह से पूरी आबादी को सम्मानित करना है। क्योंकि मंिहला के बगैर समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है और जिस समाज में महिलाओं को सम्मान और इज्जत दिया जाता है वह समाज हमेशा उन्नति करता है। इस मौके पर महिला एक्टिविस्ट रंजना कुमारी ने कहा कि आधी आबादी का आधार बनाए रखने की जरूरत है। यह आधार अगर टूटता है तो समाज का आधार टूट जाएगा। इस मौके पर नीदरलैड स्थित इंडिया हाउस की ओर से आयी वैजयंती माला जगबंधन ने वूमेन्स एचीवर्स अवार्ड समारोह नीदरलैड में आयोजित किए जाने का निमंत्रण दिया। सुश्री जगबंधन यह निमंत्रण इंडिया हाउस के सीएमडी राजकुमार जगबंधन की ओर से लेकर आयी थीं। कार्यक्रम में अभिनेत्री नम््राता थापा, पूजा थापा, विजया भारती ने नृत्य संगीत के कार्यक्रम पेश किए। समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं को मिला वूमेन्स एचीवर्स अवार्ड । इस मौके पर दिनेश टेलीफिल्म्स के निदेशक दिनेश के सिंह, दत्ता एंड दत्ता फिल्म्स के राजेश शर्मा व इनविक्टा मीडिया की निदेशक मीनू गुप्ता मौजूद थी ।

No comments:

Post a Comment