Monday, February 21, 2011

‘कल्पना चावला महिलाओं की उड़ान का प्रतीक’


नई दिल्ली (२/२/११)। अंतरिक्ष यात्री स्व. कल्पना चावला महिलाओं की उड़ान की प्रतीक है। उन्होंने भारतीय महिलाओं की उड़ान को अंतरिक्ष तक पहुंचाया। कल्पना चावला की पुण्य तिथि को महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। यह बात पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन (पिकोवा) के महासचिव अमरजीत सिंह कोहली ने मंगलवार को यहां विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 11 महिलाओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित कल्पना चावला सम्मान समारोह में कही। समारोह में स्व. कल्पना चावला के पिता बनवारी लाल चावला ने इन महिलाओं को 8वां कल्पना चावला एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया। कल्पना चावला की स्मृति में पिकोवा की ओर से नेशनल साइंस एकेडमी में आयोजित इस समारोह में संस्कृतिकर्मी पद्म विभूषण डा. कपिला वात्स्यायन, फैशन डिजाइनर रितु बेरी, कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया, नृत्यांगना शोभना नारायण सहीत कुल 11 महिला हस्तियों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाने वाली हस्तियों में राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डा. मोहिनी गिरि, समाजसेविका नौरती, पेंटर नीता महिन्द्रा, दक्षिणी धुव्र विजेता रीना कौशल, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सोहिनी कुमारी, प्रसिद्ध लेखिका मनोरमा जफा व आईपीएस अधिकारी कंवलजीत देओल शामिल हैं। पुरस्कार स्वरूप सभी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए।

No comments:

Post a Comment