Friday, October 2, 2009

देहगंध

तेरे गंध की महक
आज वषों के बाद फिर आयी है
कही ये मेरा भ्रम तो नहीं
या कहीं फिर से तुम भूले से
मेरे आस पास आ गए हो
या यूं ही मैंने देहगंध
की महक को महसूस किया है
वर्षो पहले जिस देहगंध को
भूल चुकी थी
आज वही देहगंध मेरी दिशा को
दिग्भ्रमित कर रही है
अब तो मुझे और न तड़पाओ
ओ मेरे प्रियतम
कहीं से आकर मेरी
चाहत के पंछी को
अपने देहगंध की
छावं में ठावं दे दो
मैं पलपल की मौत से
एक बार तुम्हारे
देहगंध को पाकर
अपने प्राण पखेरू को
ब्रह्माण्ड में ठावं दे दूँ .

No comments:

Post a Comment