इंतजार ! इंतजार !! इंतजार !!!
यह शब्द अपने आप में
कितने ही दर्द और
सुख की अनुभूतियों को छुपाये हुए है
इसे तुच्छ मनुष्य नहीं जानता
अगर जानने की कभी
कोशिश करता है तो
अपने जीवन के
तमाम सुखों को
गवां बैठता है
और तब हाथ आता है हमारे
एक न भूलने
वाली निराशा
और केवल निराशा !...!!
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteप्रिय अमित जी ,लिखते रहो प्यार की प्यास है जो कविताओं में फूटती है. मेरी आप को हार्दिक बधाई 09818032913
ReplyDelete