प्यार में अक्सर ऐसा ही कुछ होता है
हर बात मीठी लगती है
हर बात सच्ची लगती है
हर आहट पर दिल धड़क जाता है
हर झोके से सिहरन होती है
हर पाती से खुशबु आती है
हर शाम सुहानी लगती है
हर रात सितारों से बातें होती है
प्यार में अक्सर ऐसा ही कुछ होता है
कभी यू ही दीवारों से बातें होती है
कभी यूँ ही रोना आता है
कभी यूँ ही हँसना होता है
कभी यूँ ही गुमशुम बैठना भाता है
कभी यूँ ही सजना-संवारना भाता है
कभी यूँ ही राह तकना होता है
कभी यूँ ही इंतजार करना होता है
प्यार में अक्सर ऐसा ही कुछ होता है
No comments:
Post a Comment