Monday, February 21, 2011
रेलवे देगा एक लाख 70 हजार नौकरियां
नई दिल्ली (१३/२/11)। रेलवे इस साल एक लाख 70 हजार युवाओं को नौकरी देगा। इससे न केवल बेरोजगारी कम होगी बल्कि रेल यात्रा पहले की तुलना में और ज्यादा सुरक्षित होगी। इसकी वजह 1.70 लाख नौकरियों में से करीब 90 हजार नौकरी सिर्फ सेफ्टी रेलवे मेन्स को दी जाएगी। इस वक्त खाली पड़े 1 लाख 90 हजार पदों में से एक लाख 70 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 30 अप्रैल तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। इस बात की जानकारी शनिवार को यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (एनएफआईआर) के महामंत्री एम. रघुवइया ने दी। रघुवईया ने कहा कि हर साल रेलवे में नौ हजार कर्मचारियों की मौत होती है, जबकि औसतन एक साल में 70 हजार पद रिक्त होते हैं। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों को भरने की मांग रेलवे यूनियनों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी और अब जाकर इन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक इन सभी पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment