Monday, February 21, 2011
रेल मुसाफिरों को सुविधाओं का ग्रीन सिग्नल
नई दिल्ली। आने वाले दिनों में आनंद विहार स्टेशन पर फॉरेन एक्सचेंज, एयरपोर्ट की तरह वाटर वेंडिंग मशीन, एटीएम, फूड प्लाजा, कोच गाइड सिस्टम और इंडिकेशन बोर्ड और टच स्क्रीन इंक्वारी सिस्टम जैसी र्वल्ड क्लास सुविधाएं जल्द शुरू होने वाली हैं। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इन चीजों पर काम चल रहा है और जल्द ये सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार आनंद विहार देश का पहला ऐसा स्टेशन है, जिसे पूरी तरह से हैंडीकेप्ट फ्रेंडली (विकलांगों के अनुकूल) बनाया गया है। इस स्टेशन पर फिलहाल रिजव्रेशन, कंप्यूटराइज्ड एनाउंसमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक र्बड, ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन जैसी सुविधाओं के अलावा पानी, शेल्टर,वॉटरकूलर, वेटिंग हॉल, क्लाक रूम जैसी बेसिक सुविधाएं यात्रियों को मिल रही हैं। प्रवक्ता के अनुसार निर्माण कार्य इस तरह से किया जा रहा है कि यात्रियों को इससे किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि पूर्व की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए यात्रियों को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए स्पेस मैनजमेंट का पूरा ख्याल रखा गया है। करीब 6000 वर्गमीटर में फैले करीब 85 करोड़ की लागत से बने स्टेशन में आने और जाने के लिए शुरुआत से ही अलग-अलग गेट की व्यवस्था की गई है। यहां आने-जाने वाली ट्रेनों की संख्या में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है। फिलहाल यहां से लंबी दूरी की चार गरीब रथ समेत एक दर्जन एक्सप्रेस-सुपरफास्ट ट्रेनें चल रही हैं। इनमें से तीन ट्रेनें नॉर्थ-ईस्ट, पटना-जय नगर गरीब रथ को इसी सप्ताह 8 व 9 फरवरी को यहां शिफ्ट किया गया है1
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment