Monday, February 21, 2011
वेलेंटाइन-डे : होटलों व ब्यूटी पार्लरों में विशेष पैकेज
नई दिल्ली (१३/२/11)। वेलेंटाइन डे को लेकर राजधानी के होटलों और रेस्त्रा में विशेष इंजाम किए गए हैं। राजधानी के पंचसितारा होटालों ने अपने यहां वेलेंटाइन डे स्पेशल पैकेज और रेस्त्रा में विशेष व्यंजन की व्यवस्था की है। जेपी होटल ने युगलों के लिए रोमांटिक गेटवे, स्पा सेन्सेशन, वेलेंटाइन डे स्पेशल आदि पैकेज जारी किए हैं। यही नहीं इस दिन खूबसूरत दिखने के लिए ब्यूटी पार्लरों ने भी विशेष वेलेंटाइन पैकेज जारी किए हैं। जेपी होटल ने वेलेंटाइन डे स्पेशल पैकेज के तहत युगलों को कॉफी आयल मसाज, वीद चॉकलेट कीमरूट स्क्रब व चॉकलेट पैक देने की घोषणा की है। इसके लिए वह प्रति युगल 6000 रुपए (टैक्स अतिरिक्त) लेगा। इसी तरह रोमांटिक गेटवे के लिए भी प्रति युगल छह हजार चुकाने होंगे। इस दिन को यादगार बनाने के लिए अनेक ब्यूटी पार्लरों ने भी वेलेंटाइन स्पेशल पैकेज की घोषणा की है। लक्मे पार्लर की आरती ठकरियाल ने कहा कि वेलेंटाइन डे के पहले के दिन पार्लर के लिए काफी भीड़ रहती है। इस बार वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले रविवार है, इसलिए इस दिन तो सांस लेने की भी फुर्सत नहीं होगी। अभी से ही हमारे पास इतनी बुकिंग हो चुकी है कि नए कस्टमर को अटेंड ही नहीं कर पाएंगे। मेडेन व्यूटी पार्लर की प्रमुख ललीता ने कहा कि जिस तरह से लड़कियां या औरतें शादियों में जाने या किसी समारोह में जाने के लिए सजती संवरती हैं , ठीक उसी तरह से अब वेलेंटाइन डे पर सजने के लिए पार्लरों में आती है। खनका ब्यूटी पार्लर की प्रमुख भावना ने कहा कि वेलेंटाइन डे अब एक उत्सव की तरह हो गया है। हर कोई सुंदर दिखना चाहता है इसीलिए अब इस अवसर पर महिलाएं अपनी सुंदरता को लेकर ज्यादा जागरूक हो गई हैं। रमजान हेयर ब्यूटी पार्लर की अंजलि ने कहा कि हमारे यहां इस समय सजने संवरने के लिए आने वाले लोगों में महिलाओं और पुरुषों दोनों की संख्या अच्छी है। उन्होंने बताया कि वेलेंटाइन डे के पहले हमारे यहां फेशियल, मैनी क्योर और पेडी क्योर करवाने आने वाली लड़कियों की संख्या और हमारा काम काफी बढ़ जाता है। यहां के पुरुष विंग को चलाने वाले राजू थापा ने कहा कि महिलाओं को सजने संवरने के लिए तो हमेशा अवसर मिल जाता है , लेकिन पुरुषों के लिए तो ऐसा अवसर कम ही मिलता है। अब पुरुषों में सुंदरता को लेकर जागरूकता बढ़ी है, यही वजह है किस इस साल वेलेंटाइन वीक में हमारे पास सबसे ज्यादा युवा सजने संवरने के लिए आए हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment