Monday, February 21, 2011

मुहब्बत के लिए बाजार भी तैयार


नई दिल्ली। इजहारे मोहब्बत का सप्ताह चल रहा है और जैसे-जैसे वेलेंटाइन डे करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे बाजार पर भी खुमारी छाती जा रही है। सोमवार को वेलेंटाइन डे है और शुक्रवार को प्रोमिस डे है। इस दिन एक दूसरे को उपहार देकर दोस्ती निभाने का वादा करते हैं। इसके लिए इस वक्त बाजार में तरह-तरह की चीजों की भरमार है। जिनकी कीमत 99 रुपये से लेकर 10 हजार तक है। सप्ताह भर चलने वाले वेलेंटाइन वीक का समापन आगामी सोमवार को वेलेंटाइन डे के साथ होगा। वेलेंटाइन-डे को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं में होता है और इस मौके पर अपनी महिला/पुरुष दोस्त को रिझाने के लिए तरह-तरह के उपहार भी देते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए कंपनियों ने एक दूसरे को उपहार देने के लिए टेडी बियर से लेकर खिलौने, फोटो फ्रेम, मग, ज्वेलरी बाक्स, खुशबू वाला कैंडल, मेटल कैंडल, पेन होल्डर, क्रिस्टल, ज्वेलरी, रेडिमेड कपड़े, हेयर ज्वेलरी, रेड स्लीपर, लेडिज शू आदि को वेलेंटाइन स्पेशल के नाम से उतारा है। जिनके कीमतों की शुरुआत 99 रुपये से लेकर दस हजार तक है। वेलेंटाइन डे पर लड़कियों को देने के लिए तो बाजार में बहुत कुछ होता है लेकिन पुरुषों को उपहार में देने के लिए कुछ खास नहीं होता है। इसलिए इस बार पहली बार जानीमानी फैशन डिजाइनर जोडी भरत और रेशमा ने पुरुषों के लिए रेडिमेट सूट डिजाइन किये हैं। वेलेंटाइन स्पेशन इन सूटों की कीमत 50 हजार से शुरू होती है जो एक लाख के ऊपर तक जाती है। पुरुषों के अलावा महिलाओं के लिए भी रेडिमेट सूट की एक पूरी रेंज मौजूद है। इसी तरह महिलाओं के सौन्दर्य प्रसाधन बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनी एलेक्जेन्ट्रा डी पेरिस वेलेंटाइन स्पेशल हेयर एसेसरी को बाजार में उतारा है जिसकी कीमत 1825 से लेकर 2299 रुपये के बीच है। इसी तरह अंतरराष्ट्रीय चप्पल निर्माता कंपनी क्रोक्स ने महिलाओं के लिए विशेष तौर पर वेलेंटाइन रेड स्पेशल स्लीपर और शू बाजार में उतारा है। सूर्ख लाल रंग के इन चप्पलों और जूतों की कीमत 1195 से लेकर 3295 रुपये के बीच में है। इस बार वेलेंटाइ डे पर कुछ एक होटलों ने विशेष पैकेज तैयार किये हैं। जिसमें जेपी ग्रुप ने रोमांटिक गेटवे, स्पा सेन्सेशन पैकेज तैयार किये हैं। जिसके तहत एक जोड़े को कम से कम 6000 (टैक्स छोड़कर) खर्च करने होंगे। इनके अलावा बाजार में गिफ्ट के लिए कई ऐसे उपहार हैं जो खास कर युवाओं को ध्यान में रख कर तैयार किए गए हैं। म्यूजिक कंपनियों ने लव सांग्स वाले ओडियो और वीडियो कैसेट व सीडी के सेट को वेलेंटाइन स्पेशल के नाम से बाजार में उतारा है। इनमें जहां एक ओर नये गानों को शामिल किया हैं वहीं दूसरी ओर पुरानी पीढ़ी के लोगों के पसंद को ध्यान में रखते हुए पुराने गानों का भी संग्रह पेश किया गया है। जिसमें 70 और 80 के दशक के प्रेम गीतों को शामिल किया गया है।

No comments:

Post a Comment