Monday, February 21, 2011

कैनवस के जरिये यौन शिक्षा

नई दिल्ली (२/२/11)। युवाओं में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता लाने का बीड़ा दो युवा कलाकारों ने उठाया है। ये दोनों कलाकार अपने चित्रों के माध्यम से एक काल्पनिक सुपर हीरो ‘सुपरमैन’ के माध्यम से सुरक्षित यौन संबंध बनाने का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। जीतेन ठकराल और सुमेर टागरा द्वारा बनाये चित्रों की यह प्रदर्शनी ‘पुट इट ऑन अगेन’ शीर्षक से नेचर मोत्रे गैलरी में चल रही है। प्रदर्शनी में कुल छह पेंटिंग को डिस्पले किया गया है। जीतेन ठकराल ने कहा की हर लड़की का आदर्श पुरुष ‘सुपरमैन’ जैसा होता है। सुपरमैन रबर की बनी पोशाक पहनता है और दुनिया को बचाता है। हमने ने भी सुरक्षित यौन संबंधों के प्रचार प्रसार के लिए उसे एक उपमा के तौर पर प्रयुक्त किया है। उन्होंने कहा कि हम इंटरनेट के दौर में रह रहे हैं जहां हम अश्लील फिल्में तो देख सकते हैं लेकिन बड़ों के साथ सेक्स के बारे में बात नहीं कर सकते। हमें लगता है कि यह समय कला के माध्यम से सेक्स के बारे में हमारे व्यवहार का विश्लेषण करने का है। जीतेन ने कहा कि एचआईवी/एड्स पर काम करना का आइडिया तब आया जब हम दोनों एक एड एजेंसी में काम कर रहे थे और वहां एक सरकारी विभाग से एड्स पर कार्यक्रम बनाने का काम मिला। उस दौरान हमने महसूस किया कि एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए जो भी कार्यक्रम बनते हैं उनका असर किसी पर नहीं होता है। जीतेन और समीर अपनी कला के माध्यम से उन स्थानों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं जहां एचआईवी के खिलाफ परंपरागत अभियान नहीं पहुंच पाया है।

No comments:

Post a Comment