Monday, February 21, 2011
नई दिल्ली का पानी बुझाएगा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की प्यास
नई दिल्ली। पिछले तीन वर्षो से गर्मियों में पीने के पानी की किल्लत झेल रहे पुरानी दिल्ली स्टेशन को इस वर्ष गर्मियों में पानी के लिए तरसना नहीं पड़ेगा। यात्रियों की प्यास बुझाने और ट्रेनों की साफ-सफाई के लिए यहां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए नई दिल्ली से 3।7 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है जिसे हर हाल में मार्च के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा। इस पाइप लाइन के बिछ जाने के बाद यहां की पानी की समस्या लभगभ खत्म हो जाएगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एस। के। बुधलाकोटी ने बताया कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए इस वक्त पाइप बिछाने का काम चल रहा है और अब तक एक किलोमीटर पाइप बिछाई जा चुकी है। शेष 2।7 किलोमीटर पाइप लाइन मार्च तक बिछा दी जाएगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जरूरत से ज्यादा पानी उपलब्ध है इसलिए इस पानी को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर डायर्वट किये जाने से यहां के यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यमुना रेनीवेल से पानी की आपूर्ति होती है जो जरूरत से ज्यादा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पुरानी दिल्ली स्टेशन पर रोज करीब साढ़े तीन लाख यात्रियों की जरूरत व ट्रेनों की साफ-सफाई के लिए रोज करीब 10 लाख लीटर पानी की आवश्यकता होती है, जिसमें से करीब पांच लाख लीटर पानी की आपूर्ति टैंकरों से की जाती है जबकि एक लाख लीटर पानी की आपूर्ति जल बोर्ड करता है। फिर भी करीब 4-5 लाख लीटर पानी की कमी बनी ही रहती है। इस स्टेशन से जाने वाली करीब सौ यात्री ट्रेनों में प्रतिदिन पानी भरा जाता है। इसके अलावा दर्जन भर से अधिक ट्रेनों का मेंटेनेंस होता है। इस पाइप लाइन के बिछ जाने से बहुत हद तक पानी की जरूरत पूरी हो जाएगी। फिलहाल स्थिति यह है कि अभी गर्मी शुरू भी नहीं हुई है और पानी की कमी को लेकर 31 जनवरी को यहां पर मूरी एक्सप्रेस के यात्रियों ने जम कर हंगामा काटा, जिसे शांत करने के लिए आला अधिकारियों को मौके पर जाना पड़ा था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment