Saturday, December 7, 2013

घपला : तत्काल टिकटें तीन दिन पहले फुल!


नई दिल्ली। तत्काल टिकट का खेल बदस्तूर जारी है। नियमों के अनुसार तत्काल टिकटों की बुकिंग एक दिन पहले होनी चाहिए, लेकिन आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पूर्वोत्तर से आने वाली कुछ एक ट्रेनों में चार और पांच दिसम्बर तक तत्काल टिकटों की बुकिंग ‘फुल’ हो चुकी है। लिच्छवी, नार्थ-ईस्ट, सीमांचल, लालकिला आदि ट्रेनों मे चार दिसम्बर तक की तत्काल टिकटें बुक हो चुकी हैं, जबकि डिब्रूगढ़ से दिल्ली आने वाली ब्रrापुत्र एक्सप्रेस (14055) में पांच दिसम्बर तक तत्काल टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। आईआरसीटीसी की साइट पर चार और पांच दिसम्बर तक तत्काल की सीटें फुल दिखाए जाने के बारे में जब आईआरसीटीसी के प्रवक्ता प्रदीप कुंडू से बात की गई तो पहले तो यह मानने को ही तैयार नहीं थे कि तीन दिसम्बर के बाद तत्काल की सीटें फुल शो कर रही होगी, लेकिन जब उन ट्रेनों के नाम बताए जिनकी तत्काल सीटें साइट पर फुल शो हो रही थीं तो उन्होंने यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया कि रेलवे की ओर से जो हमें डाटा मिलता है वही आईआरसीटीसी की साइट पर दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में ज्यादा जानकारी रेल अधिकारी ही दे सकते हैं। जब हमने उत्तर रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा से बात की तो वे भी यह मानने को तैयार नहीं थे कि आईआरसीटीसी की साइट पर तत्काल श्रेणी की सीटें चार और पांच दिसम्बर तक फुल होंगी। उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही। ये माजरा क्या है? सोमवार (2 दिसम्बर) को आईआरसीटीसी के माध्यम से पटना से दिल्ली के लिए ब्रrापुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से तत्काल टिकट बुक कराने की कोशिश की गई तो उसमें तीन, चार और पांच दिसम्बर तक स्लीपर क्लास की सभी तत्काल सीटें फुल थीं, जबकि एसी थ्री की चार दिसम्बर तक की सीटें फुल शो हो रही हैं। इसी तरह पटना से होकर आने वाली नार्थ-ईस्ट (12505), सीमांचल एक्सप्रेस (12487), लालकिला (13111) आदि में चार दिसम्बर तक की तत्काल की सीटें फुल शो हो रही हैं। लिच्छवी एक्सप्रेस (14005) और अवध असम एक्सप्रेस में चार दिसम्बर तक साइट पर तत्काल की सीटें फुल शो हो रही हैं।
ब्रrापुत्र एक्सप्रेस में पांच और लालकिला, नार्थ- ईस्ट, सीमांचल, अवध असम व लिच्छवी एक्सप्रेस में चार दिसम्बर तक की तत्काल टिकटें हैं फुल आईआरसीटीसी व उत्तर रेलवे के प्रवक्ताओं ने दिए गोलमोल जवाब नियमत: यात्रा से एक दिन पहले ही हो सकती है तत्काल टिकटों की बुकिंग

No comments:

Post a Comment