Saturday, July 3, 2010

अमूल दूध कल से महंगा


राजधानी में रविवार (4/7/10) से अमूल गोल्ड (फुल क्रीम) दूध दो रुपये प्रतिलीटर महंगा हो जाएगा। दूध की कीमतों में यह बढ़ोतरी पिछले छह महीने में दूसरी बार हुई है। इससे पहले अमूल ने इस साल फरवरी में दूध की कीमतों में एक से दो रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। अमूल ने फिलहाल यह बढ़ोतरी सिर्फ फुलक्रीम दूध में की है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में टोंड दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है। बढ़ोतरी के बाद रविवार से अमूल गोल्ड दूध 32 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। रविवार से दिल्लीवासियों को अपने बच्चों को दूध पिलाने के लिए भी सोचना पड़ेगा। अभी पिछले सप्ताह ही पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों में हुई बढ़ोतरी ने लोगों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। अब रही सही कसर दूध की कीमतों में हुई बढ़ोतरी ने पूरी कर दी है। अमूल ने शुक्रवार को रविवार से अपने गोल्ड ब्रांड दूध की कीमतों में प्रतिलीटर दो रुपये बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा की। राजधानी में अमूल दूध की खपत लगभग 10 लाख लीटर प्रतिदिन है। जबकि पहले स्थान पर मदर डेयरी और दूसरे स्थान डीएमएस का दूध है। अमूल द्वारा दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद माना जा रहा है कि अगले दो एक दिनों में मदर डेयरी और डीएमएस भी अपने दूध की कीमतों में इजाफा किए जाने की घोषणा कर सकते हैं, क्योंकि अब तक अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद ही यह दोनों दूध आपूर्तिकर्ता अपनी कीमतें बढ़ाते रहे है।

No comments:

Post a Comment