Saturday, July 3, 2010

अब विदेशों में भी बात सिर्फ एक रुपए में


एमटीएनएल के उपभोक्ता दुनिया के छह प्रमुख देशों में एक रुपए प्रतिमिनट की दर से अपने परिचितों से बातचीत कर सकेंगे। इसके अलावा उपभोक्ताओं को सात देशों में बात करने के लिए तीन रुपए और 13 अन्य देशों में 5 रुपए प्रतिमिनट खर्च करने होंगे। घटी हुई दरें एक जुलाई से लागू हो जाएंगी। यह सुविधा तीन माह तक के लिए है इसके बाद उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार इसमें बदलाव किया जाएगा। इस बात की जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन में एमटीएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कुलदीप सिंह ने दी। इस मौके पर दिल्ली सर्किल के ईडी मनजीत सिंह, अनिता सोनी (निदेशक वित्त), एके भार्गव (सीजीएम, डब्ल्यूएस) आदि मौजूद थे। कुलदीप सिंह ने कहा कि एमटीएनएल के 25 वर्ष पूरा करने पर अपने जीएसएम/2जी व 3जी मोबाइल उपभोक्ताओं को अंतरराष्ट्रीय कॉलें महज एक से पांच रुपए में करने की सौगात दे रहे है। उन्होंने बताया कि एक रुपए प्रतिमिनट में एमटीएनएल मोबाइल उपभोक्ता कनाडा, यूएसए, चीन, थाइलड, हांगकांग एवं सिंगापुर में बात कर सकेंगे। जबकि अर्जेंटीना, बहरीन, साइप्रस, जार्डन, दक्षिण कोरिया, मलेशिया तथा स्वीडन बात करने के लिए उसे प्रतिमिनट तीन रुपए देने हों गे। आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, बांग्लादेश, कोलम्बिया, इंडोनेशिया, ईराक, रूस, ताइवान, उजबेकिस्तान तथा वियतनाम आदि देशों में बात करने के लिए उपभोक्ताओं को प्रतिमिनट 5 रुपए चुकाने होंगे। श्री सिंह ने कहा कि जिन 26 देशों के साथ बातचीत करने के शुल्क में कमी की गई है अब से पहले वहां बात करने के लिए उपभोक्ताओं के प्रतिमिनट 18 रुपए लगते थे। उन्होंने बताया कि हमने इस योजना को तीन माह के लिए लागू किया है बाद में उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार इसमें बदलाव किया जाएगा। दिल्ली सर्किल के ईडी मनजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली व एनसीआर के इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए बहुत जल्द 1799 रुपए में 3जी डाटा कार्ड जारी किया जाएगा। कार्ड से प्रतिमाह 10 जीबी डाटा डाउनलोड कर सकेंगे लेकिन यह सुविधा केवल दो माह के लिए होगी।

No comments:

Post a Comment