Tuesday, July 20, 2010

ताजमहल का दीदार कराएगी कॉमनवेल्थ गेम्स एक्सप्रेस



विदेशियों में ताज के प्रति क्रेज को देखते हुए भारतीय रेलवे ने इसे भुनाने की योजना बनायी है। योजना के मुताबिक कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान राजधानी में जुटने वाले विदेशी पर्यटकों को प्रेम के प्रतीक ताज के दीदार कराने के लिए विशेष ट्रेन चलायी जाएगी। पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर यह विशेष ट्रेन विदेशियों को दिल्ली से आगरा व आगरा से दिल्ली की सैर कराएगी। ट्रेन के किराए में आने-जाने का किराया व अन्य खर्च शामिल होगा। उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठअधिकारी के अनुसार कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान (3 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच) यह विशेष ट्रेन चलायी जायेगी। इसके लिए उत्तर रेलवे उत्तर प्रदेश सरकार के साथ बातचीत कर रही है। जानकारी के अनुसार दिल्ली आने वाले 90 फीसद विदेशी मेहमानों की हसरत प्रेम का प्रतीक ताजमहल देखने की होती है और उनकी इस हसरत को पूरा करने के लिए नई दिल्ली से अगरा के बीच एक विशेष ट्रेन चलाये जाने की योजना है।

इंटरसिटी की तर्ज पर चलायी जाने वाली यह ट्रेन पूरी तरह से शताब्दी जैसी सुविधा से युक्त होगी। यह ट्रेन तड़के सुबह नई दिल्ली से आगरा के लिए चलेगी और उसी दिन देर शाम को आगरा से नई दिल्ली वापस पहुंचेगी। ट्रेन का किराया और उसके चलने और वापसी का समय अभी तय नही हुआ है। यह ट्रेन केवल खिलाड़ियों तथा खेल प्रतिनिधियों के लिए होगा। इस ट्रेन में इनके अलावा किसी अन्य के सफर करने की अनुमति नही होगी। इस विशेष ट्रेन में खिलाड़ियों और प्रतिनिधियों के लिए विशेष सुरक्षा के भी इंतजाम होंगे। जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे की योजना खेल के दौरान इस ट्रेन को नई दिल्ली और अगरा के बीच 10-11 फेरे चलाने की है। उत्तर रेलवे ने इस विशेष ट्रेन को चलाये जाने की मंजूरी का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास भेजा है। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी मनीष तिवारी ने कहा कि हां हमारी योजना नई दिल्ली और आगरा के बीच इस विशेष ट्रेन को चलाने की है और हमें उम्मीद है कि हम इसमें कामयाब होंगे

No comments:

Post a Comment